Indian Railway: रेलवे ने बदला नियम, अब टिकट बुक करते वक्त नहीं देना होगा डेस्टिनेशन एड्रेस
ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है
अब से यात्रियों को ट्रेन में टिकट बुक कराते समय अपने Address का पूरा पता देने की जरूरत नहीं है. यानी की अब आप बिना अपना पता लिखे भी टिकट बुक कर सकते हैं. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिया है.
लोगों के सुविधा के लिए शुरू हुई थी यह व्यवस्था
दो साल पहले कोरोना के कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद थी. इसके बाद मई 2020 में विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. उस समय यात्रा करते वक्त किसी यात्री को कोई भी दिक्कत होने पर परेशानी नहीं हो. इस वजह से अपने गंतव्य का पूरा पता बताना अनिवार्य कर दिया गया था. हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद भी यह व्यवस्था लागू थी, लेकिन अब इसे वापस लेने पर फैसला किया गया है.
दो सालों में हुए कई सारे बदलाव
पिछले दो सालों में कोरोना के कारण रेलवे ने कई सारे नियमों में बदलाव किया है. ऐसे में एक बदलाव ये भी था कि सभी यात्रियों को टिकट बुक करते समय अपना एड्रेस लिखना जरुरी है. इस नियम को शुरू करने के सबसे बड़ी वजह थी कि किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर यात्रियों के परिवार से तुरंत संपर्क किया जा सके.
0 Comments
Please do not enter spam link in comment box.