here you can find good morning suvichar in hindi for Inspirational, suvichar in hindi on life, good morning suvichar in hindi for students.
good morning suvichar in hindi |
good morning suvichar in hindi 2020, सुप्रभात सुविचार
अक्कड़ और अभिमान एक मानसिक बीमारी हैं...
जिसका इलाज कुदरत और समय जरूर करता हैं...!
हर एक की सुनो और हर एक से सीखने की कोशिश करो,
क्योंकि हर कोई सब कुछ तो नहीं जानता,
लेकिन हर एक कुछ न कुछ जरूर जानता है।
🌺🌸सुप्रभातम्🌸🌺
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की,
दूसरों की बुराई का वक़्त ही न मिले ।।
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन
रिश्ता पूरी किताब है
जरूरत पड़ने पर एक पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब न खो देना ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
भक्ति का मतलब है कि आपने बुद्धि को किनारे रख दिया है,
ताकि एक विशाल प्रज्ञा आपके अंदर काम कर सके ।।
🌺🌸सुप्रभातं🌸🌺
मुस्कान को तभी रोको,
जब वो किसी को,
चोट पहुंचा रही हो~
वरना खिलखिलाकर हंसते रहो..!!!
सुप्रभात
कुछ आरंभ करने के लिए आप का महान होना आवश्यक नहीं,
लेकिन महान होने के लिए आपका कुछ आरंभ करना अत्यंत आवश्यक है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
कर्मों का फल मिलता है आज नहीं तो कभी मिलता है ,
जितना गहरा कुआं होगा उतना ही मीठा जल मिलता है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
सरल व्यक्ति के साथ
किया गया छल
आप की बर्बादी के
सभी द्वार खोल देता है
चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हो
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
भावनाओं की नदी में बह कर
अक्सर लोग पार कम और डूबते ज्यादा है ..
🌺🌸आपका दिन शुभ हो🌸🌺
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है ,
सही दिशा में अकेले ही चले ।।
🌺🌸 शुभदिन 🌸🌺
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है
अतः कभी किसी का अपमान ना करें
ना ही किसी को तुच्छ समझे ।
आप शक्तिशाली हो सकते हैं
पर समय आप से अधिक शक्तिशाली है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
जो लोग अपनी गलती खुद नहीं मानते
उन्हें वक्त उनकी गलती मनवा देता है ।।
Good morning suvichar ke sath
हमेशा ऐसे व्यक्ति को
संभाल कर रखिए,
जिसने आपको
यह तीन भेंट दी हो
साथ समय और समर्पण ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
ज्ञान वो इन्वेस्टमेंट है
जिसका मुनाफा व्यक्ति को
जीवन भर मिलता रहता है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
काम ऐसा करो कि नाम हो जाये,
या फिर नाम ऐसा करो कि
सुनते ही सारे काम हो जाये ।।
🌺🌸आपका दिन मंगलमय हो🌸🌺
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन हो वह ख्वाब ना तोड़ना ,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी तुम्हे,
बस सितारे छूने के लिए कभी जमीं ना छोड़ना ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
वह जिंदगी अच्छी होती हैं,
जिसके पीछे प्रेम की प्रेरणा होती है
और ज्ञान का मार्गदर्शन ।।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
कुछ उलझनों के हल , वक़्त पर छोड़ देने चाहिए ..।
बेशक जवाब देर से मिलेंगे,
लेकिन बेहतरीन होंगे ।।
🌺🌸 मंगल सुबह 🌸🌺
good morning suvichar on life
अगर इस लॉक डाउन में भी आप अच्छा खाते है,
अच्छा पहनते है और सुकून से सो लेते हैं ,
तो आप अपने ईश्वर का शुक्र अदा कीजिए क्योंकि
इस समय बहुत से लोगों को ये सब नहीं मिल पा रहा है।।
सर्वे भवन्तु सुखिनः
🌺🌸जय श्री कृष्णा🌸🌺
सुख भी बहुत है ,
परेशानियां भी बहुत है,
जिंदगी में लाभ है तो,
हानियाँ भी बहुत है ,,,
क्या हुआ जो "भगवान" ने थोड़े गम दिए ,
"भगवान" की हम पर ,
"मेहरबानियां" भी बहुत है ... ।।
🌺🌸 शुभ सबेरा 🌸🌺
ये मायने नहीं रखता की तुम्हारी जिंदगी कितनी अच्छी या बुरी है
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो की हम ज़िंदा है ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
मतलब की बात सब समझ लेते हैं
लेकिन बात का मतलब बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं ।।
शुभ दिवस
कमाल के लोग हैं टाइम किसी के पास नहीं है
लेकिन टाइम पास सब कर रहे हैं ।।
🌺🌸 शुभ सबेरा 🌸🌺
कहते है कि वक़्त सारे घाव भर देता है
पर सच तो है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते है ।।।
🌺🌸सुप्रभातं🌸🌺
वह व्यक्ति जो कभी असफल नही हुआ,
इसका मतलब है कि उसने कभी प्रयास नही किया ।।।
🌺🌸 Good Morning 🌸🌺
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
लोगों को भरपूर सम्मान
दीजिये....
इसलिए नहीं कि, उनका
अधिकार है...
बल्कि इसलिए कि, आप
में संस्कार है ...!
सुप्रभात
ये महज एक दिन नहीं है,
ये अपने सपनों को सच करने का
एक और मौका है।
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो !
एक ताज़गी, एक एहसास, एक खूबसूरती
एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास
यही है, एक अच्छे दिन की शुरूआत ।
प्रातः अभिनंदन
कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश तभी करता है ,
जब उसे लगता है कि शायद आप उनसे ऊपर है ।
अतः किसी के द्वारा नीचा दिखाने पर
बुरा न माने बल्कि आस्वस्त हो जाये
जब तक वो व्यक्ति आप को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है
आप उससे बहुत ऊपर है ।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
Good morning suvichar status
हर बात दिल पर लगाओगे तो रोते रह जाओगे
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
जिन लोगों में जीवन उफन रहा है,
उन्हें जीने के लिए कोई मकसद नहीं चाहिए,
जीवन अपने आप में एक मकसद है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
अगर भरोसे के बारे में आपकी सोच यह है कि
दूसरों को आपकी उम्मीद के मुताबिक बर्ताव करना चाहिए ,
तो यह भरोसा नहीं चालाकी है ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
जिंदगी जीना आसान नहीं होता ,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
लोग खुशी के पीछे भागते हैं इसका मतलब
यह बिल्कुल नहीं कि वे खुशी तलाश करते हैं ,
इसका मतलब यह है कि
लोग सिर्फ खुश लोगों की ओर आकर्षित होते है
यदि आप दुखी हैं तो संभवतः आप अकेले ही होंगे ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
अगर सफर का मज़ा लेना सीख लिया,
तो सफलता आए या असफलता इससे कुछ फर्क नही पड़ता।
क्योंकि सफर का मज़ा तो आपने पहले ही ले लिया है।
🌺🌸 शुभ दिवस 🌸🌺
आपकी अनुमति के बिना आपको कोई नही तोड़ सकता।
जो हमारा दिल तोड़ते है उन्हें हम ही उसका अधिकार देते है।
शुभ दिन
खुशी एक तितली की तरह है।
जितना उसे पकड़ने की कोशिश करोगे वह उतनी हाथ से छूटती जाएगी।
लेकिन अगर शांति से बैठोगे तो वह आपके ऊपर आकर बैठ जाएगी।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
Good morning suvichar in hindi sms
दूसरों का सम्मान करना,
सम्मान अर्जित करने का सबसे अच्छा साधन है।
तो हमेशा दया का भाव रखें और सब के लिए रखें ,
चाहे गरीब हो या अमीर।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
"मैं नहीं जानता" मन की कोई नकारात्मक अवस्था नहीं है ।
जितने सारे खोज किए गए है, इसी अहसास से हुए है ।।
🌺🌸 आपका दिन मंगलमय हो 🌸🌺
कामयाबी के दरवाजे उसी के लिये खुलते है
जो उन्हें खटखटाने की जुर्रत करते है ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
जितने आप अपने कामों को करने के लिए कठोर रहेंगे
उतनी ही आपकी जिंदगी आसान होगी ।
और जितना अधिक आप अपने कामों को टालते जाएंगे
उतनी जिंदगी कठोर होती चली जायेगी ।।
🌺🌸 जय श्री कृष्णा 🌸🌺
दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है
सच बोलकर दुश्मन बना लो
आपके साथ कभी विश्वासघात नहीं होगा ।।
🌺 सुप्रभातम् 🌺
दोस्तों जिस दिन आपकी "📱फोन वाली लत"
"📓किताबों की लत" में बदल जाएगी ना
फिर कामयाबी आपके पास खुद चलकर आएगी ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
जब हम बड़े हो जाते हैं,
तो हमसे पेंसिल लेकर पेन शायद इसलिए दिया जाता है,
ताकि हम समझ जाए कि हमारी गलतियों को मिटाना अब आसान नहीं है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
"अगर आप अनिक्छा से इक्छुक होने को और बढ़ते है,
जड़ता से उत्साह की और बढ़ते है,
तो आपका जीवन आनंदमय और सहज हो जाएगा ।। "
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
साँसों का रुक जाना ही मृत्यु नहीं है ,
वह व्यक्ति भी मरा हुआ ही है
जिसने गलत को गलत कहने की हिम्मत खो दी है !
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
जिन्दगी को जीओ,
उसे
समझने की कोशिश ना करो
वक्त के साथ चलो
वक्त को बदलने की कोशिश
ना करो!!!!
मेरे लिए किसी से
रिश्ता रखने का मतलब है,
ईमानदारी, भरोसा और अपनापन...
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
जिंदगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी है,
जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी है
आओ...आज मुश्किलों को हराते हैं
चलो, आज दिन भर मुस्कुराते हैं..!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
good morning suvichar new
अहंकार मत पालिये जनाब,
वक़्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए है ।।
🌺🌸 आपका दिन मंगलमय हो 🌸🌺
मनुष्य अपने जीवन में पुरा दिन काम करके
इतना नही थकता जितना वह
एक पल की चिंता से थक जाता है।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है
लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता.!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
अनुमान गलत हो सकता है
पर अनुभव कभी गलत नहीं ही सकता है
क्योकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है
और अनुभव हमारे जीवन की सीख है ...।।
शुभ दिन
If you like this good morning suvichar in hindi please it on facebook whatsapp.
0 Comments
Please do not enter spam link in comment box.