Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams

Here is Weekly current affairs 27 July to 2 Aug questions and answers for RRB,  SSC and banking exams.  
Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams
Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक 

Q. 1 फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की जिस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है?
Ans. अंबाला एयरबेस

Q. 2 भारतीय मूल की जिस लेखिका के उपन्यास बर्न्ट शुगर को प्रतिष्ठित अवार्ड ‘बुकर’ हेतु शामिल किया गया है?
Ans. अवनि दोशी

Q. 3 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का जितने साल का बैन घटाकर 18 महीने कर दिया है?
Ans. तीन साल

Q. 4 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंज़ूरी दे दी है?
Ans. जिम्बाब्वे

Q. 5 बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने जितने साल के लिए प्रतिबंधित किया है?
Ans. दो साल  

Q. 6 आईआरसीटीसी ने जिस बैंक के साथ मिलकर रुपे कार्ड लॉन्च किया है?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक

Q. 7 महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रसार को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन जिस तारीख तक बढ़ा दिया है?
Ans. 31 अगस्त

Q. 8 केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तिथि जब तक के लिए बढ़ा दी है?
Ans. 30 सितम्बर

Q. 9 चीन ने पृथ्वी का अध्ययन के लिए जितने नए सेटेलाइट लॉन्च किये है?
Ans. तीन  

Q. 10 हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है?
Ans. रजत भाटिया

Q. 11 हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और जिसे खेल विभाग में उपनिदेशक (Deputy Director) बनाया?
Ans. कविता दलाल

Q. 12 नासा ने हाल ही में मंगल ग्रह पर अध्ययन करने के लिए जिस मिशन को लॉन्च किया है?
Ans. मार्श 2020  

Q. 13 मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस (World Day Against Trafficking in Persons) जिस दिन मनाया जाता है?
Ans. 30 जुलाई

Q. 14 भारतीय मूल के जिस राजनेता को हाल ही में सिंगापुर के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता नामित किया गया है?
Ans. प्रीतम सिंह

Q. 15 संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हाल ही में जिस युवा भारतीय कार्यकर्ता को नये सलाहकार समूह के लिए नामित किया है?
Ans. अर्चना सोरेंग

Q. 16 बिहार सरकार ने कोरोनावायरस से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है?
Ans. 16 अगस्त

Q. 17 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव जिसे नियुक्त किया गया है?
Ans. हार्दिक सतीशचंद्र शाह

Q. 18 हाल ही में जिस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है?
Ans. राजस्थान  

Q. 19 दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी करने का फैसला किया है?
Ans. 16.75 फीसदी  

Q. 20 भारतीय मानक (IS) व्यवस्था के तहत भारत ने मार्च 2021 तक जितनी वस्तुओं को शामिल करने की घोषणा की है?
Ans. 371 श्रेणियाँ

Q. 21 भारत ने यूरोपीय संघ के साथ वैज्ञानिक सहयोग समझौता को जितने साल के लिए नवीनीकरण करने की घोषणा की है?
Ans. पांच साल

Q. 22 रूस ने जिस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है- चीन  • अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस जिस दिन मनाया जाता है?
Ans. 29 जुलाई

Q. 23 संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जिस राज्य में आईएसआईएस आतंकवादियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है?
Ans. केरल और कर्नाटक  

Q. 24 मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है?
Ans. कुमकुम

Post a Comment

0 Comments

–>