Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams

 Here is Weekly current affairs 24 Aug  to 30 Aug questions and answers for RRB,  SSC and Banking exams.  
Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams
Weekly Current Affairs for RRB SSC Banking Exams

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक 

Q. 1 वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे शीर्ष राज्य जो है?

Ans. तमिलनाडु  

Q. 2 हाल ही में किस बैंक ने किसानों की साख का आकलन करने के लिए सॅटॅलाइट डेटा का उपयोग करने का फैसला किया है?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक  

Q. 3 हाल ही में किस देश ने एक समारोह के दौरान पाकिस्तानी नौसेना के लिये निर्मित एक उन्नत नौसैनिक युद्धपोत लॉन्च किया है?

Ans. चीन  

Q. 4 वह देश जो लगभग दस लाख रोहिंग्याओं को ‘भाषण चार द्वीप’ पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है?

Ans. बांग्लादेश  

Q. 5 वह देश किसके साथ भारत ने राष्ट्रीय समन्वय समिति की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता की?

Ans. उज्बेकिस्तान 

Q. 5 केंद्र सरकार ने जीएसटी में बड़ी राहत देते हुए कितने लाख रुपये सालाना तक के टर्नओवर वाले कारोबारों को इसके दायरे से बाहर रखने का फैसला लिया है?

Ans. 40 लाख रुपये 

Q.61 भारतीय जूडो खिलाड़ी दीपांशु बालयान को नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) ने प्रतिबंधित पदार्थ फ्यूरोसेमाइड के सेवन के कारण जितने महीने के लिए निलंबित किया है?

Ans. 22 महीने  

Q. 7 केंद्र सरकार खाद्य सामग्रियों में ट्रांस फैट पांच प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है?

Ans. दो प्रतिशत  

Q. 8 किस देश में खुदाई के दौरान 300 मीटर नीचे 3800 साल पुरानी किराट देवी की मूर्ति मिली है?

Ans. नेपाल  

Q. 9 केंद्र की तरफ से निर्यात सुविधाओं पर आधारित रैंकिंग में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?

Ans. गुजरात  

Q. 10  200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले विश्व के पहले व्यक्ति जो बन गए हैं?

Ans. जेफ बेजोस  

Q.11 उत्तर प्रदेश सरकार ने एसके भगत को हटाकर किसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है?

Ans. तरुण गाबा  

Q. 12 हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने स्मारकों के प्रबंधन में सुधार हेतु भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के कितने नए प्रशासनिक सर्कल की स्थापना की घोषणा की?

Ans. सात  

Q. 13 केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिये किस हेल्पलाइन सेवा शुरू की है?

Ans. किरण  

Q. 14 असम सरकार ने ड्यूटी पर कोविड-19 से मौत होने पर पत्रकारों, होमगार्ड्स और अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए कितने लाख रुपये के बीमा कवर को मंज़ूरी दे दी है?

Ans. 50 लाख रुपये  

Q. 15 केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने NCC प्रशिक्षण के लिए किस ऐप को जारी किया है?]

Ans. जीएनसीसी ऐप  

Q.16 टिकटॉक कंपनी के किस सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

Ans. केविन मेयर  

Q. 17 केंद्र सरकार तीनों सेनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए किस जगह एयर डिफेंस कमांड की स्थापना कर सकता है?

Ans. प्रयागराज  

Q. 18 बांग्लादेश ने किस देश की एक कंपनी द्वारा निर्मित कोविड-19 के संभावित टीके के मनुष्य पर अंतिम स्तर के परीक्षण को हाल ही में मंजूरी दे दी?

Ans. चीन  

Q. 19 केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी "उड़ान" स्कीम के चौथे चरण में कितने हवाई मार्गो के आवंटन को मंजूरी दे दी है?

Ans. 78 

Q. 20 भारत और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने मुंबई में उपनगरीय रेलवे प्रणाली की नेटवर्क क्षमता, सेवा गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार हेतु कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

Ans. 500 मिलियन डॉलर  

Q. 21 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल कितने करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा?

Ans. 20,000 करोड़ रुपये  

Q. 22 असम में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है?

Ans. छह महीना  

Q. 23 राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य यह होगा?

Ans. कर्नाटक  

Q. 24 किस आईआईटी संस्था ने शिव नादर विश्वविद्यालय के सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल लिथियम बैटरी विकसित की है?

Ans. ईआईटी बॉम्बे

Post a Comment

0 Comments

–>