weekly current affairs for RRB SSC banking exams

 Here is Weekly current affairs 13 to 19 july questions and answers for RRB,  SSC and banking exams.   
weekly current affairs
weekly current affairs

Weekly Current Affairs for RRB, SSC and Banking exams.

Q. 1 पत्रिका ‘द लैंसेंट’  की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर कितनी हो जाएगी?
Ans.  1.09 अरब

Q. 2 हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
Ans.  रुद्रेंद्र टंडन

Q. 3 संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं?
Ans. पाँच वर्ष

Q. 4 हाल ही में लैंसेट द्वारा कितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है?
Ans.  195

Q. 5 चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में किस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Ans.  एशियाई विकास बैंक

Q. 6 भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
Ans.  विधु पी नायर

Q. 7 नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार किसका आयोजन किया है?
Ans.  डिजिटल चौपाल

Q. 8 सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के कितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है?
Ans.  9

Q. 9 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में किस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है?
Ans.  निमोनिया

Q. 10 हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
Ans.  विक्रम दुरईस्वामी

Q. 11 हाल ही में किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
Ans.  ब्रेट ली

Q. 12 विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 16 जुलाई

Q. 13 पूर्व आईएस अधिकारी और किस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया?
Ans.  महाराष्ट्र

Q. 14 दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी मेंकितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है?
Ans.  एक वर्ष

Q. 15 हाल ही में पाकिस्तान और किस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं?
Ans.  चीन

Q. 16 हाल ही मेंकिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है?
Ans. पंजाब 

Q.17 हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है?
Ans. माइल जेडिनक 

Q. 18 केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले कितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी?
Ans. साढ़े तीन साल

Q. 19 किस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है?
Ans. ट्यूनीशिया

Q. 20 भारत और किस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है?
Ans.  भूटान

Q. 21 छत्तीसगढ़ सरकार ने किस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है?
Ans.  गोधन न्याय योजना

Q. 22 हाल ही में किस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है?
Ans. आईआईटी कानपुर

Q. 23 हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में किस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है?
Ans. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर

Q. 24 हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में किस देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) लगातार दूसरी बार पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं?
Ans.  पोलैंड

Q. 25 जहाजरानी मंत्रालय ने कोलकाता बंदरगाह में हल्दि या गोदी परिसर की पांच जेट्टी में अग्निशमन की सुविधाएं लगाने हेतु कितने रुपए जारी करने को मंजूरी दी है?
Ans. 107 करोड़ रुपए

Post a Comment

0 Comments

–>