Current affairs Q&A for banking exam

Today's Current affairs questions and answers for bank exam. daily current affairs in hindi for upsc, ias current affairs in hindi, current affairs in hindi question answer 2020 for banking exams.  Current affairs questions and answers for RRB NTPC.

Current affairs Q&A for banking exam
Current affairs Q&A for banking exam
Current affairs Q&A for banking exam

  1. भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी  (UNRWA) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने करने की प्रतिबद्धता जताई है-10 मिलियन अमेरिकी डॉलर  
  2. हाल ही में जिस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti-Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है- भारत  
  3. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जून 
  4. वह भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल-पुरस्कार विजेता जिसने साल 2020 के जर्मन बुक ट्रेड का प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार जीता है- अमर्त्य सेन  
  5. केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु कर्ज श्रेणी के अंतर्गत आने वाले छोटी राशि का कर्ज ले रखे कर्जदाताओं को जितने प्रतिशत ब्याज सहायता देने को मंजूरी दी है- दो प्रतिशत  
  6. विजडन इंडिया के एक पोल के अनुसार पिछले 50 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पोल जिस खिलाड़ी ने जीत लिया है- राहुल द्रविड़  
  7. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है- पश्चिम बंगाल  
  8. पाकिस्तान की राजधानी इस्लाामाबाद में हाल ही में जिस नाम से पहला हिन्दू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी है- श्री कृष्ण मंदिर  
  9. हाल ही में महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- संजय कुमार  
  10. हाल ही में जिस देश ने भारत के बाहर पहली योग यूनिवर्सिटी खोलने की आधारशिला रखी है- अमेरिका
  11. भारत और जिस देश की सरकार ने भारत में कोरोना संकट से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने हेतु 200 लाख यूरो का करार किया है- फ्रांस 
  12. जिस राज्य के सहारनपुर में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है- उत्तर प्रदेश  हाल ही में दक्षिण एशिया में आर्थिक कूटनीतिक संबंधों के चलते चीन द्वारा जिस देश से चीन में निर्यात होने वाले सामान पर 97 प्रतिशत टैरिफ छूट देने की घोषणा की गई है- बांग्लादेश  
  13. कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनज़र वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले 93वें अकादमी पुरस्कारों अथवा ऑस्कर (Oscars) को जितने माह के लिये स्थगित कर दिया गया है- दो माह 
  14. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध जितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है-6 माह  
  15. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 जून  
  16. रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जिस स्पिनर का हाल ही में निधन हो गया- राजिंदर गोयल  
  17. पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को हाल ही में जिसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है- NIPFP  
  18. हाल ही में उत्तराखंड के जिस प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जीत सिंह नेगी 
  19. माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को जितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है-500 मेगावाट  
  20. जिस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा-ईरान  
  21. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जिस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है- कुशीनगर 
  22. केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है-15,000 करोड़ रुपए 
  23. जिस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है-हरियाणा  
  24. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़  
  25. साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और जिस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है- न्यूजीलैंड 
  26. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें जितने तारीख तक रद्द कर दी हैं-12 अगस्त  
  27. केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है- चार हजार 125 करोड़ रुपये 
  28. भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी  (UNRWA) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने करने की प्रतिबद्धता जताई है-10 मिलियन अमेरिकी डॉलर  
  29. हाल ही में जिस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti-Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है- भारत  
  30. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जून  


Post a Comment

0 Comments

–>