Weekly Current Affairs for Banking Exams

Here is Weekly current affairs 15 to 21 jun questions and answers for banking exams.

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक 

Weekly Current Affairs for Banking Exams
Weekly Current Affairs for Banking Exams

15 to 21 Jun Current Affairs For Banking Exams


  1. वह देश जो, द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने हेतु तीनों सेना के 75 सदस्यीय दल को वहां भेजेगा- भारत  
  2. अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी जो देश करेगा- बहरीन  
  3. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में जिस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है- आईएम विजयन  
  4. भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने जिस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है- मलावी 
  5. हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- पंकज त्रिपाठी  
  6. हाल ही में जिस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है- पाकिस्तान  
  7. एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु जितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है-5,714 करोड़ रुपये  
  8. ऑटिस्टिक प्राइड डे जिस दिन मनाया जाता है-18 जून  
  9. जिस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है- भारत  
  10. हाल ही में जिस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है- बायर्न म्यूनिख  
  11. जिस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है- पुणे रेलवे स्टेशन  
  12. वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया- न्यूजीलैंड  
  13. जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर  
  14. विश्व बुजुर्ग दुर्व्य वहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जून  
  15. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है-70 वर्ष  
  16. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है- असम  
  17. चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही जितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है-9  
  18. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण जितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है- पांच  
  19. हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है- आरोग्यपथ  
  20. फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- शंभू एस कुमारन  
  21. हाल ही में नासा ने पहली बार जिस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है- कैथी ल्यूडर्स  
  22. बॉलीवुड के जिस चर्चित अभिनेता ने हाल ही में अपने घर पर खुदकुशी कर ली- सुशांत सिंह राजपूत  
  23. अंतरराष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 जून  
  24. विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा (FIFA) की तरफ से जून के लिए जारी वर्ल्ड  रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जितने स्थान पर कायम हैं-108  
  25. भारत जिस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा- बांग्लादेश

Post a Comment

0 Comments

–>